scorecardresearch
 

पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में जम्मू में 75% वोटिंग, कश्मीर में पड़े 55 फीसदी वोट

कश्मीर क्षेत्र में पहले चरण के दौरान वोटिंग प्रतिशत बेहतर रहा था और कुल 64.5 वोटिंग प्रतिशत दर्ज किया गया था. जबकि दूसरे चरण के तहत यहां 52.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.

Advertisement
X
जम्मू-कशमीर में पंचायत चुनाव (फोटो-AP)
जम्मू-कशमीर में पंचायत चुनाव (फोटो-AP)

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान हुआ. एक बार फिर जम्मू क्षेत्र में वोटरों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जबकि कश्मीर रीजन में मतदान फिर औसत रहा. पूरे राज्य में तीसरे चरण के तहत 75.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

गौरतलब है कि राज्य में पंचायत चुनाव 17 नवंबर से शुरू हुए थे. कुल नौ चरणों में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जिसके तहत शनिवार को तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ.

ये रहा वोटिंग प्रतिशत

तीसरे चरण के दौरान कुल चार लाख 24 हजार में से 3 लाख 20 से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. जम्मू क्षेत्र में कुल 83.3% वोटिंग हुई, जबकि कश्मीर क्षेत्र में आंकड़ा 55% तक पहुंचा.

कश्मीर क्षेत्र का वोटिंग प्रतिशत (कुल-55%)

गंदेरबल- 12%

Advertisement

बड़गाम- 40.9%

कुपवाड़ा- 60.3%

बारामूला- 30.8%

बांदीपोरा- 51%

लेह- 64.1%

करगिल- 76.1%

जम्मू क्षेत्र का वोटिंग प्रतिशत (कुल-75.2%)

राजौरी- 81.9%

पुंछ- 87.8%

ऊधमपुर- 83.8%

डोडा- 77.5%

किश्तवाड़- 84.9%

कठुआ- 83.2%

रामबन- 85.7%

तीसरे चरण में 358 सरपंच और 1,652 पंच की सीटों के लिए कुल 5,239 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में 96 सरपंचों और 1,437 पंचों को निर्विरोध चुना गया है.  

पहले दो चरणों का वोटिंग प्रतिशत

पहले चरण में पूरे जम्मू-कश्मीर में 74.1 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें कश्मीर में 64.5, जबकि जम्मू में 79.4 फीसदी मतदान हुआ था. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था, जिसमें समूचे राज्य में 71.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. इनमें जम्मू से 80.4 फीसदी0, जबकि कश्मीर से 52.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.

Advertisement
Advertisement