जम्मू और कश्मीर में अगले महीने होने वाले पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. प्रशासन ने इसके लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने मंगलवार को कहा कि पंचायतों के उपचुनावों को सुरक्षा कारणों से तीन सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा मामलों को लेकर गृह विभाग से मिली जानकारी के बाद यह कदम उठाया गया.
इससे पहले हाल ही में शैलेन्द्र कुमार ने प्रदेश की एक हजार से ज्यादा सरपंचों की खाली सीटों के लिए 5 मार्च से चुनावों का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि ये चुनाव 8 चरणों में कराए जाएंगे. 5 मार्च को पहले चरण का चुनाव होगा. आयोग ने बताया कि प्रदेश में सरपंच की 1011 सीटें खाली हैं. इन पदों को भरने के लिए लंबे समय से चुनाव की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिस पर अब विराम लग गया.
ये भी पढ़ें- जम्मू और कश्मीर: 370 हटने के बाद पहला पंचायत चुनाव, चुनाव आयोग का ऐलान
Office of the Election Authority, Chief Electoral Officer (J&K): Notifications dated 15th & 17th February issued for Phase 1 and 2 (Panchayat by-elections) respectively and the schedule issued on 13th February for other phases of Panchayat by-elections are hereby withdrawn. pic.twitter.com/2Kof52f4KE
— ANI (@ANI) February 18, 2020
कब होना था चुनाव
पिछले पंचायत चुनावों के बाद कश्मीर की कुल पंचायत सीटों में से 60 प्रतिशत सीटें खाली रह गईं. इन खाली सीटों को अब भरा जाएगा. शैलेन्द्र कुमार ने घोषणा की और जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान किया. मार्च में 8 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे. मतदान 5, 7, 9, 12, 14, 16, 18 और 20 मार्च को होंगे. पहली अधिसूचना 15 फरवरी को जारी की जाएगी.