जम्मू-कश्मीर में चुनाव से ठीक पहले पीडीपी नेता पीर मंसूर ने एक विवादित बयान दे दिया है. दक्षिण कश्मीर में एक रैली को संबोधित करते हुए मंसूर ने लोगों से अपील की कि वो बीजेपी को वोट न दें क्योंकि ऐसा हुआ तो कश्मीर में एक हिंदू मुख्यमंत्री को थोप दिया जाएगा और यह एक अभिशाप होगा.
रैली के दौरान मंसूर यही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में किसी भी हिंदू का मुख्यमंत्री बनना नामुमकिन है क्योंकि कश्मीर मुस्लिम बहुल इलाका है. मुस्लिम बहुल राज्य में भला हिंदू मुख्यमंत्री कैसे हो सकता है.
मंसूर के इस आपत्तिजनक बयान की बीजेपी ने कड़ी निंदा की है. पार्टी ने चुनाव आयोग से विवादित बयान मामले में मंसूर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है. बीजेपी ने इसे चुनाव से पहले वोट बटोरने के लिए कम्युनल कार्ड बताया है. बीजेपी प्रवक्ता खालिद जहांगीर ने कहा कि यह देश की अखंडता और एकता के लिए अच्छा नहीं है.
दूसरी ओर, बयान पर सियासी धुंआ उठता देख पीडीपी प्रमुख मुफ्ती महबूबा ने खुद को इससे अलग कर लिया है. उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानती किसने ऐसा कहा है. मैंने बयान नहीं सुना है और मुझे कोई जानकारी नहीं है.' पीर मंसूर अनंतनाग जिले के सनगुस से विधायक हैं.