बीते 50 दिनों में नोटबंदी का असर पूरे देश में देखने को मिला है, जम्मू कश्मीर में नोटबंदी का असर पुराने नोट लेने वालों पर भी पड़ा. फिर भी ये लोग प्रधानमंत्री मोदी के फैसले के समर्थन में नजर आए, उनका कहना है कि नोटबंदी से अभी तो परेशानी हो रही है लेकिन भविष्य में फायदा होगा.
जम्मू के सीमावर्ती इलाके राजौरी में 50 वर्षीय संतोष कुमार पिछले 30 वर्षों से फटे पुराने नोटों को बदलने का काम करते है. उन्होंने कहा कि वह इन नोटों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में जमा करते थे जिनसे उन्हें 8 से 10 हजार रुपये की कमाई होती थी. उन्होंने कहा कि वह अपनी लड़की को डॉक्टर और लड़के को आर्मी में शामिल करवाना चाहते है. संतोष ने कहा कि अब उनकी कमाई मात्र 3000 रुपये तक रह गई है और उनकी रोज़मर्रा की जिंदगी पर इससे फर्क भी पड़ा है. फिर भी वो कहते है कि यह फैसला गरीबों के हित में लिया गया है, इस लिए वह इस फैसले से खुश हैं.