scorecardresearch
 

संयुक्त राष्ट्र में चीन की कश्मीर पर टिप्पणी, भारत ने कहा- आंतरिक मामलों में दखल न दें

संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी मिशन के प्रवक्ता की ओर से जम्मू कश्मीर पर टिप्पणी की गई, जिसे भारत ने खारिज कर दिया है.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षाकर्मी (फोटो-पीटीआई)
जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षाकर्मी (फोटो-पीटीआई)

Advertisement

  • कश्मीर मुद्दे पर चीन की टिप्पणी
  • भारत ने बताया आंतरिक मामला

देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. ऐसे वक्त में चीन जम्मू-कश्मीर पर टिप्पणी करते हुए भी बाज नहीं आ रहा है. संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी मिशन के प्रवक्ता की ओर से जम्मू कश्मीर पर टिप्पणी की गई, जिसे भारत ने खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़ें: कश्मीर: सोपोर में आतंकी के जनाजे में जुटे सैकड़ों लोग, लॉकडाउन तोड़ने पर केस दर्ज

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, 'हम संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी मिशन के प्रवक्ता की ओर से जम्मू कश्मीर पर दिए बयान को खारिज करते हैं. चीन इस मुद्दे पर भारत की स्थिति से अच्छी तरह परिचित है. केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा. जम्मू कश्मीर से जुड़े मुद्दे भारत के आंतरिक मामले हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: कुपवाड़ा में घुसपैठियों और सेना के बीच भीषण मुठभेड़, 5 जवान शहीद, 5 घुसपैठिए भी ढेर

अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, 'हमारी उम्मीद है कि चीन समेत अन्य देश उन मामलों पर टिप्पणी करने से बचेंगे, जो भारत के आंतरिक मामले हैं. साथ ही भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करेंगे. हम यह भी उम्मीद करते हैं कि चीन जम्मू-कश्मीर समेत भारत के लोगों के जीवन को प्रभावित करने वाले सीमा पार के आतंकवाद को पहचाने और उसकी निंदा करे.'

चीन ने क्या कहा था?

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी मिशन के प्रवक्ता की ओर से टिप्पणी की गई कि कश्मीर के हालात पर चीन नजर बनाए हुए है. इस मुद्दे पर हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. कश्मीर मुद्दे का इतिहास विवादित रहा है और इसका हल संयुक्त राष्ट्र के चार्टर, सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय बातचीत से होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement