कठुआ के एसएसपी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि कठुआ में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे मनयारी गांव के ग्रामीणों को सीमा के पास एक कबूतर मिला है. अधिकारियों को शक है कि इस कबूतर को पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया हो सकता है.
A pigeon, suspected to be trained in Pakistan for spying, captured along the International Border (IB) in Kathua district of Jammu and Kashmir: officials.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2020
इसे भी पढ़ें--- BSF ने पकड़ा पाकिस्तान से आया कबूतर
पहले भी पाकिस्तान जासूसी के लिए कबूतर का इस्तेमाल करता रहा है. इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से गैरकानूनी तरीके से ड्रोन, गुब्बारे आदि भारत की सीमा में भेजा जाता रहा है. पाकिस्तान की कोशिश इन चीजों से भारतीय सीमा में जासूसी कराने की होती है.
पिछले साल सितबंर में राजस्थान के बीकानेर में पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षा एजेंसियों ने एक संदिग्ध कबूतर को पकड़ा था. सुरक्षा एजेंसियों को शक था कि कबूतर के जरिए पाकिस्तान भारत के सुरक्षा उपायों में सेंध लगाने की कोशिश में लगा है.
इसे भी पढ़ें --- PAK की नई साजिश, सीमा के पास पकड़ा गया जासूस कबूतर
यह संदिग्ध कबूतर बीकानेर के निवासी सुखदेव सिंह बावरी की खेत में पेड़ पर मिला, जिसके बाद अधिकारी वहां पहुंचे. कबूतर के पंखों पर उर्दू में उस्ताद अख्तर और 5 से शुरू होने वाली 10 अंकों की एक संख्या लिखी हुई थी.