scorecardresearch
 

J-K: डोडा में आतंकियों के मददगारों पर पुलिस का एक्शन तेज, कई गिरफ्तार

डोडा पुलिस ने जिले में ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) के नेटवर्क पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. जून और जुलाई में हुए हालिया हमलों के जवाब में कई ओजीडब्ल्यू और समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

डोडा पुलिस ने जिले में ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) के नेटवर्क पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. जून और जुलाई में हुए हालिया हमलों के जवाब में कई ओजीडब्ल्यू और समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. 12 जून, 2024 को पुलिस स्टेशन गंडोह में आईपीसी, आर्म्स एक्ट और यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत एक FIR (संख्या 67/2024) दर्ज की गई. ओवर ग्राउंड वर्कर ऐसे लोगों को कहते हैं जो स्थानीय होकर आतंकियों की मदद करते हैं. 

Advertisement

एसडीपीओ गंडोह के नेतृत्व में जांच के बाद, मुबाशिर हुसैन, सफदर अली और सज्जाद अहमद को 18 और 20 जून, 2024 को गिरफ्तार किया गया और वर्तमान में वे जिला जेल भद्रवाह में न्यायिक हिरासत में हैं.

इसके बाद 26 जून 2024 को गंडोह पुलिस स्टेशन में एक और एफआईआर (सं. 70/2024) दर्ज की गई और शौकत अली को 14 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर लिया गया और वह पुलिस की हिरासत में है. जांच आगे बढ़ने पर और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है. डोडा पुलिस जिले में ओजीडब्ल्यू के नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर में पिछले एक महीने के अंदर आतंकी घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. सबसे पहले 9 जून को आतंकियों ने जम्मू के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस को निशाना बनाया, जिसमें 9 लोग मारे गए. फिर, आतंकियों ने कठुआ में 8 जुलाई को सेना की गाड़ी को टारगेट किया, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे. 

Advertisement

नौशेरा में 10 जुलाई को आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, हालांकि वह नाकामयाब रही. लेकिन 16 जुलाई यानी की आज आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 4 जवान शहीद हो गए और एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई. पिछले एक महीने के अंदर आतंकी 7 बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिनमें 12 जवान शहीद हुए हैं और 9 आम नागरिकों की मौत हुई है.

रियासी: बस पर हुआ था अटैक
कटरा के रियासी इलाके में तीर्थयात्रियों को माता वैष्णो देवी मंदिर लेकर जा रही 53 सीटर बस पर 9 जून की शाम आतंकियों ने हमला किया था. इसके बाद बस खाई में गिर गई थी, जिसमें एक नाबालिग समेत 9 लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए थे. बस में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के तीर्थयात्री सवार थे. बस पर हमले करने वाले आतंकी पहाड़ी इलाके में छुपे हुए थे.

कठुआ: एक जवान हुआ था शहीद
11 जून को जम्मू कश्मीर के कठुआ के एक गांव में आतंकी घुस आए थे. इसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया था. कठुआ जिले के गांव में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों का ऑपरेशन शुरू हुआ था. इस जिले के हीरानगर सेक्टर के सैदा सुखल गांव पर आतंकियों ने हमला किया था. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement