scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने जवानों को किया अलर्ट- कुछ महीनों तक अपने पैतृक घर जाने से बचें

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने जवानों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक सभी जवानों को अपने पैतृक स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने जवानों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक सभी जवानों को अपने पैतृक स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है. जवानों की सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. साथ ही जवानों के परिवारवालों की सुरक्षा भी इस एडवाइजरी की वजह है. पुलिस मुख्यालय ने हालिया घटनाओं का हवाला दिया जिसमें पुलिस जवानों को निशाना बनाया गया है.

Advertisement

जवानों की सुरक्षा के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ये निर्देश जारी किए. पुलिसकर्मियों से अगले कुछ महीनों तक अपने पैतृक स्थानों पर जाने से बचने के लिए कहा गया है. खासकर दक्षिणी कश्मीर के रहने वाले पुलिस कर्मियों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई.

एडवाइजरी में कहा गया है कि विभिन्न टीमों के प्रमुख अपने अधिकारियों और साथियों को खतरे के बारे में जानकारी देंगे. ताकि जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. दक्षिणी कश्मीर के शोपियां और कुलगाम में पुलिस कर्मियों के परिवारों पर हुए हमलों की दर्जनों घटनाओं के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई है. आतंक विरोधी अभियानों में तैनात जवानों के परिवार के लोगों को पुलिस में सेवारत अपने परिजनों को सेवा छोड़ने के लिए मनाने की धमकी दी गई थी.

ये भी पढ़ें: आर्मी चीफ से मिलीं महबूबा मुफ्ती, बोलीं- डंडे के जोर से कुछ नहीं मिलेगा

Advertisement

जवानों पर पर हमला
रविवार को सीआरपीएफ दल पर पेट्रोल बम फेंका गया. ये हमला श्रीनगर के रैनावारी इलाके में किया गया. हालांकि हमले में कोई जख्मी नहीं हुआ. पुलिस के मुताबिक कुछ बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों को पकड़ने गए सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायी गईं. गोलीबारी के बाद भीड़ का फायदा उठा कर आतंकी सुरक्षा बलों को चकमा देकर भागने में सफल रहे. घटना में एक नागरिक को गोली लगी.

Advertisement
Advertisement