scorecardresearch
 

श्रीनगर: मजगुंड में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी, तीन जवान घायल

सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने कासो के तहत सघन तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों पर दो से तीन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी फायरिंग में दो आतंकी ढेर हो गए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर किया गया है. इनमें 14 साल का आतंकी मुदासिर भी  शामिल है. हालांकि, अभी इनकी लाश नहीं मिली है. वहीं, सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हैं, उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

श्रीनगर के मजगुंड में अर्धसैनिक बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन आतंकियों की घेराबंदी की थी. इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग की गई.  इस दौरान स्थानीय लोगों की ओर से सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की गई.

कासो में फंसे आतंकी

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को मजगुंड में सीआरपीएफ और कश्मीर पुलिस कासो (CASO) के तहत सघन तलाशी अभियान चला रही थी. इस दौरान दो से तीन आतंकी फंस गए और सुरक्षाबलों पर फायरिंग करने लगे. सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी फायरिंग की गई.

Advertisement

इस फायरिंग में 14 का आतंकी मुदासिर और एक अन्य आतंकी मारे गए है. कुछ महीने पहले मुदासिर अपने घर हाजिन बांदीपोरा से गायब हो गया था. पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए उसका फोटो वायरल हो रहा था.

अब तक 225 आतंकी ढेर

घाटी में सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक 225 आतंकी मार गिराए हैं. सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बताया कि घाटी के स्थानीय लोग सेना की मदद कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि जवान बड़ी संख्या में आतंकियों को मार गिराने में कामयाब हुए हैं. 2017 में सेना ने 213 जबकि 2016 में 150 आतंकी ढेर किए थे.

Advertisement
Advertisement