हंदवाड़ा में एक लड़की के साथ कथित छेड़खानी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना के बाद से उत्तर कश्मीर में बीते एक सप्ताह से हिंसा का दौर जारी है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बीती रात दो आरोपियों में से एक हिलाल अहमद बंदे को हंदवाड़ा से गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि उससे पूछताछ की जा रही है.
12 अप्रैल को हुई थी घटना
कथित छेड़छाड़ का शिकार हुई लड़की ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) के सामने दिए बयान में जिन दो लोगों का नाम बताया था, हिलाल उनमें से एक है. हिलाल पर आरोप है कि उसने 12 अप्रैल को इस लड़की के साथ उस समय छेड़छाड़ की थी, जब वह हंदवाड़ा शहर के एक सार्वजनिक शौचालय से बाहर आ रही थी.
लड़की ने आरोपों से किया इनकार
लड़की ने स्थानीय लोगों के इस आरोप से भी इनकार किया कि सेना के एक जवान ने उससे छेड़छाड़ की कोशिश की थी. न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने बयान में लड़की ने कहा कि 12 अप्रैल को स्कूल के बाद जब वह अपनी सहेली के साथ अपने घर लौट रही थी, तब वह हंदवाड़ा स्थित मुख्य चौक के पास एक सार्वजनिक शौचालय में गई थी, जहां उसके साथ दो युवकों ने जबरदस्ती करने की कोशिश की थी.