scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मोस्ट वॉन्टेड आतंकी पर रखा 10 लाख का इनाम, चुनाव से पहले हमले की साजिश

वहीं इंडिया टुडे/आजतक की ओर से एक्सेस किए गए इंटेल इनपुट से पता चलता है कि लश्कर के आतंकवादी जुनैद अहमद भट को अपने साथियों के साथ रविवार को कुलगाम के बागों में देखा गया था. एक मीटिंग भी की गई है और आम चुनाव से पहले आतंकवादी कश्मीर में कई जगहों को निशाना बना सकते हैं.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मोस्ट वॉन्टेड आतंकी पर रखा 10 लाख का इनाम
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मोस्ट वॉन्टेड आतंकी पर रखा 10 लाख का इनाम

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू क्षेत्र के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों में से एक रियासी जिले के मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ सुलेमान पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा है. जानकारी के मुताबिक आतंकी फिलहाल पाकिस्तान के सियालकोट इलाके में रह रहा है. देश में लोकसभा चुनाव से पहले पाकिस्तान के आतंकी संगठन घाटी में हमले की साजिश रच रहे हैं. 

Advertisement

हमले की साजिश रच रहे आतंकी
 
वहीं इंडिया टुडे/आजतक की ओर से एक्सेस किए गए इंटेल इनपुट से पता चलता है कि लश्कर के आतंकवादी जुनैद अहमद भट को अपने साथियों के साथ रविवार को कुलगाम के बागों में देखा गया था. एक मीटिंग भी की गई है और आम चुनाव से पहले आतंकवादी कश्मीर में कई जगहों को निशाना बना सकते हैं.

कब किस सीट पर होगा मतदान?

जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होगा. सूबे में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा. नतीजे 4 जून को आएंगे. बता दें कि पूरे देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होगा. 

जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं, जम्मू सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. अनंतनाग और राजौरी सीट पर 7 मई को मतदान तय किया गया है. वहीं, श्रीनगर सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी. बारामूला सीट पर सबसे आखिर में 20 मई को मतदान तय किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement