'त्राल चलो' रैली से पहले एहतियातन मसरत आलम को गिरफ्तार किए जाने की खबरों के बीच बीजेपी ने मुफ्ती सरकार को सख्त चेतावनी दी है. बीजेपी ने अपने संदेश में साफ कहा है कि अगर देशद्रोही को गिरफ्तार या नजरबंद नहीं किया गया तो पार्टी के मंत्री कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं होंगे.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी ने सैयद मुफ्ती सईद की सरकार को एक संदेश भेजा है. इसमें कहा गया है, 'सरकार जल्द से जल्द मसरत आलम को गिरफ्तार करे. नहीं तो कम से कम नजरबंद किया जाए. अगर मांग नहीं मानी गई तो अगली कैबिनेट बैठक में बीजेपी के मंत्री शामिल नहीं होंगे.'
मसरत पर गिरफ्तारी की तलवार
बुधवार को श्रीनगर की रैली में पाकिस्तान का झंडा लहराने और पड़ोसी मुल्क के समर्थन लगाने के मामले में अलगाववादी नेता मसरत आलम पर विवाद बढ़ता जा रहा है. केंद्र सरकार मामले में
मुफ्ती सरकार से पहले ही नाराजगी जाहिर कर चुकी है, वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है
कि गुरुवार रात या शुक्रवार सुबह मसरत आलम को गिरफ्तार किया जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने शुक्रवार को 'त्राल चलो' का आह्वान किया है. बुधवार को श्रीनगर की रैली में जो कुछ हुआ, उसके बाद प्रदेश सरकार इस ओर फूंक-फूंक के कदम रख रही है. ऐसे में शुक्रवार की रैली से पहले एहतियातन मसरत आलम और सैयद गिलानी समेत कई अलगावावादी नेताओं को हिरासत में लिया जा सकता है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मसरत आलम को गुरुवार रात या शुक्रवार सुबह हिरासत में लिया जा सकता है. लेकिन इस गिरफ्तारी या हिरासत का श्रीनगर की रैली से कोई संबंध नहीं होगा.