scorecardresearch
 

जम्मू में दो नहीं, हुए थे तीन धमाके.... 9 लोग जख्मी, कुछ लोगों से पूछताछ जारी 

जम्मू में एक दिन में लगातार तीन धमाके हुए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, जम्मू के बाहरी इलाके में शनिवार को एक के बाद एक दो विस्फोट हुए, जिसमें 9 लोग घायल हो गए. इसके अलावा बजलता में ट्रक के यूरिया टैंक में भी ब्लास्ट हो गया.

Advertisement
X
जम्मू में शनिवार को तीन ब्लास्ट हुए.
जम्मू में शनिवार को तीन ब्लास्ट हुए.

जम्मू-कश्मीर में एक दिन में लगातार तीन धमाके हुए हैं. पुलिस की ओर से बताया गया है कि जम्मू के बाहरी इलाके में शनिवार को एक के बाद एक दो विस्फोट हुए, जिसमें 9 लोग घायल हो गए. इसके अलावा बजलता में ट्रक के यूरिया टैंक में ब्लास्ट हो गया, जिसमें पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं. 

Advertisement

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, ट्रक के यूरिया टैंक में ब्लास्ट हो गया. हालांकि इसमें कोई आतंकी कनेक्शन सामने नहीं आया है. जम्मू में आधी रात को हुए इस ब्लास्ट के बाद आज जम्मू में तीन धमाके हो गए. यह ब्लास्ट शनिवार की रात 12.15 बजकर हुआ था. पुलिस ने जांच में पाया कि ये कोई हादसा नहीं था. इस मामले में नगरोटा पुलिस थाने में धारा 3 के तहत FIR दर्ज की गई है.  

पुलिस ने पहले इसे अफवाह बताया था. बाद में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 21 जनवरी की रात 12.15 बजे पुलिस कांस्टेबल ने जब बालू से लदे एक डंपर ट्रक को चेक करने के लिए रोका तो उसी समय डंपर का यूरिया टैंक फट गया इससे पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं. उन्हें जीएमसी में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. 

Advertisement

30 मिनट के अंतराल पर दो ब्लास्ट

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पहुंचने से पहले शहर के व्यस्त इलाके में दो विस्फोट हुए, जिसमें 9 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, 30 मिनट के अंतराल पर हाई इंटेंसिटी के दो ब्लास्ट को पुलिस ने आतंकी हमला माना है. पहला विस्फोट करीब 11 बजे हुआ. वहीं दूसरा धमाका 11:30 बजे हुआ. जब यह धमाका हुआ तब तक इलाका खाली हो चुका था. पहले ब्लास्ट के लिए महेंद्रा बोलेरो और दूसरे के लिए शेवरॉन क्रूज का इस्तेमाल किया गया था. सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी. 

23 जनवरी को जम्मू पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा 

बता दें कि ये विस्फोट संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा ऐसे समय में किए गए जब कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. दरअसल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार शाम पंजाब के रास्ते जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में दाखिल हुई और यहां से करीब 70 किलोमीटर दूर चडवाल में पहुंची. शुक्रवार से यहीं पर पार्टी कार्यकर्ता विश्राम कर रहे हैं. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई यात्रा 23 जनवरी को जम्मू पहुंचेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement