दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से एक पुलिसकर्मी ने पुलिस की नौकरी छोड़ दी और आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया. हालांकि अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि आखिर यह पुलिसकर्मी किस आतंकी संगठन से जुड़ा है.
शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक मुनीर अहमद खान ने बताया कि शोपियां के हेफ गांव का रहने वाला इशफाक अहमद डार पुलिस की नौकरी छोड़कर आतंकी संगठन में शामिल हो गया. खान ने कहा, ‘‘मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि अहमद डार आतंकी संगठन में शामिल हो गया है.’’ हालांकि उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि डार किस आतंकी संगठन में शामिल हुआ है.
मुनीर अहमद खान ने बताया, ‘‘मैं इस बात की पुष्टि नहीं कर पाऊंगा कि डार किस आतंकी संगठन में शामिल हुआ है? फिलहाल हम इसका पता लगा रहे हैं.’’ डार बडगाम जिले में तैनात था और राज्य में जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में प्रशिक्षण ले रहा था.
इशफाक ने इस सप्ताह के शुरूआत में ही छुट्टी ली थी. वह घर गया और वहां से लापता हो गया. इसके बाद उसके परिवार ने शुक्रवार को थाना में मामला दर्ज कराया है. हालांकि अभी तक इस बात का सुराग नहीं मिला है कि आखिर वह किस आतंकी संगठन से जुड़ा है. इसके अलावा यह भी साफ नहीं हो पाया है कि वह आतंकियों के संपर्क में कब से था.
वहीं, सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाई जा रही है कि जम्मू एवं कश्मीर पुलिस का जवान इशफाक अहमद डार खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस कर्मी AK-47 राइफल भी अपने साथ ले गया है.