scorecardresearch
 

J-K की राजनीतिक पार्टियों के साथ 24 जून को PM मोदी की बैठक, अब्दुल्ला-महबूबा समेत 14 नेताओं को न्योता

केंद्रीय गृह सचिव ने 24 जून को पीएम आवास पर बैठक में भाग लेने के लिए फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित जम्मू-कश्मीर के नेताओं से संपर्क किया है. जिन 14 नेताओं को बुलाया गया है, उन्हें कोरोना निगेटिव RTPCR रिपोर्ट देने को कहा गया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने JK के नेताओं की बैठक बुलाई
पीएम मोदी ने JK के नेताओं की बैठक बुलाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PM मोदी ने 24 जून को बुलाई बैठक
  • राजनीतिक पार्टियों के लोग होंगे शामिल
  • अब्दुल्ला-महबूबा भी आ सकते हैं दिल्ली

Jammu-Kashmir Politics: पीएम नरेंद्र मोदी 24 जून को जम्मू-कश्मीर (J&K) की सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ दिल्ली में बैठक करेंगे. इसके लिए पीएम मोदी की ओर से J&K के सभी नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है. बताया गया कि जम्मू-कश्मीर के सभी राजनेताओं को फोन पर निमंत्रण मिला है.

Advertisement

केंद्रीय गृह सचिव ने 24 जून को पीएम आवास पर बैठक में भाग लेने के लिए फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित जम्मू-कश्मीर के नेताओं से संपर्क किया है. जिन 14 नेताओं को बुलाया गया है, उन्हें कोरोना निगेटिव RTPCR रिपोर्ट देने को कहा गया है.

'जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी' को भी 24 जून को भी दिल्ली में दोपहर 3 बजे होने वाली सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया गया है. छोटी पार्टियों के अलावा मुख्यधारा की पार्टियों के अध्यक्षों और जम्मू-कश्मीर के सभी पूर्व सीएम को भी आमंत्रित किया गया है. कम्युनिस्ट विधायक मोहम्मद यूसुफ तारिगामी को भी बैठक के संबंध में भारत सरकार के गृह सचिव का फोन गया है. 

क्लिक करें- एके शर्मा की BJP संगठन में एंट्री, क्या खत्म हो गईं यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाएं?

Advertisement

नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने एएनआई को बताया कि मुझे केंद्र सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर के सभी दलों की बैठक का न्योता भी मिला है. वहीं, जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि उन्हें भी 24 जून को होनी वाली सर्वदलीय बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है.  

महबूबा मुफ्ती ने भी पुष्टि की है कि सर्वदलीय बैठक के लिए उनके पास फोन आया था. उन्होंने कहा "मीटिंग में जाने का मैंने अभी फैसला नहीं किया है. मैं अपनी पार्टी के सदस्यों से चर्चा करके आखिरी फैसला लूंगी."

सूत्रों के मुताबिक, गृह सचिव ने कांग्रेस के तीन नेताओं में से एक तारा चंद को भी बैठक में आने का न्योता दिया है. हालांकि बताया जा रहा है कि ताराचंद ने गृह सचिव से कहा है कि वे नहीं आ सकते क्योंकि टीकाकरण के बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हैं. उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में साल 2019 में आर्टिकल-370 को निरस्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के करीब दो साल बाद मोदी सरकार की ओर से बड़ी और महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. पीएम मोदी 24 जून को मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे.  

Advertisement

और पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement