एक तरफ भारत में दिवाली के जश्न की तैयारी चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान इस मौके पर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू कश्मीर के मेंढर सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है.
बताया जा रहा है एलओसी के पार से पाकिस्तानी सेना बालाकोट और सोनागली इलाके में फायरिंग कर रही है. इतना ही सीमा पार से मोर्टार भी दागे जा रहे हैं.
रिहायशी इलाकों में दागे मोर्टार
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग की जा रही है. यहां तक कि मोर्टार से भी आबादी वाले इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इस गोलाबारी में किसी नुकसान की खबर नहीं है.
J&K: Cars damaged in ceasefire violation by Pakistan in Balakote sector of Poonch pic.twitter.com/aLDcytsIIU
— ANI (@ANI) October 18, 2017
जिंदगी से लड़ रही मासूम
हाल में पाकिस्तान की तरफ से दागे गए मोर्टार में एक बच्ची जख्मी हो गई थी. जम्मू के पुंछ के सीमावर्ती दिगवार गांव की चार वर्षीय राबिया कौसर पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. पाकिस्तानी सेना की ओर से दागे गए मोर्टार में जख्मी हुई यह मासूम बच्ची जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सर्जरी वार्ड-चार में भर्ती है. राबिया कौसर और उसकी चार बहने और मां घर में सो रहे थे, तभी पाकिस्तानी सेना की ओर से दागा गया मोर्टार उनके घर में आ गिरा था.