पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अमेरिका दौरे के दौरान कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के प्रस्ताव पर मचे घमासान के बीच पाक सेना सरहद पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. रविवार को भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. देर शाम पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए. इसकी चपेट में आकर 10 दिन के एक बच्चे समेत तीन घायल हो गए थे.
आज यानी सोमवार की सुबह बच्चे की मौत हो गई. इसके अलावा दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों का इलाज जम्मू के एक अस्पताल में चल रहा है. बच्चे का इलाज पुंछ के जिला अस्पताल में चल रहा था.
जिला अस्पताल के डॉक्टर मंजीत सिंह ने बच्चे के ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया था कि उसकी हालत गंभीर है, उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. डॉक्टर सिंह ने दो अन्य घायलों को जम्मू के एक अस्पताल में शिफ्ट किए जाने की जानकारी दी थी.
#UPDATE: The 10-day-old baby, who got injured in ceasefire violation by Pakistan in Poonch yesterday, has succumbed to his injuries. #JammuAndKashmir https://t.co/6zbJM1qjez
— ANI (@ANI) July 29, 2019
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन करता रहा है. पुंछ सेक्टर में ही पाकिस्तान की तरफ से एक सप्ताह के दौरान ही कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा चुका है.
पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को भी सीजफायर का उल्लंघन किया था. इससे पूर्व मंगलवार को भी पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई थी. भारतीय सेना ने भी इसका जवाब दिया था.
पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. वहीं पाक विदेश मंत्रालय ने भारत पर सीजफायर के उल्लंघन करते हुए पिछले दिनों भारतीय उच्चायोग के अधिकारी को तलब किया था.