नए साल के दूसरे ही दिन जम्मू-कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में हुए सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 38 लोग घायल हुए हैं.
राजौरी जिले के सुंदरबनी के पास गुरुवार को हुए इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. बस पुंछ के सूरनकोट से जम्मू जा रही थी लेकिन यह बस सुंदरबनी के पास एक खाई में गिर गई.
बस में सवार 9 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि घायल 38 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि कुछ घायल यात्रियों को विशेष उपचार के लिए जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भेज दिया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. हालांकि घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.