scorecardresearch
 

JK: गर्भवती महिलाओं के कोरोना टेस्ट में लापरवाही, परिवार वालों ने उठाए सवाल

कोरोना वायरस के डर से हुई मौत का एक ऐसा ही और मामला पुलवामा जिले के ही शेखपुरा में सामने आया है. यहां पर बच्चे को जन्म देने वाली और एक महिला की मौत 23 मई को हुई थी. बच्चे को जन्म देने से पहले महिला को कोरोना वायरस टेस्ट के लिए कहा गया. परिवार का आरोप है कि महिला इसे लेकर खौफजदा हो गई और उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
एक महिला का कोरोना स्वैब लेते स्वास्थ्यकर्मी (फोटो- पीटीआई)
एक महिला का कोरोना स्वैब लेते स्वास्थ्यकर्मी (फोटो- पीटीआई)

Advertisement

  • गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना वायरस टेस्ट जरूरी
  • परिवार का आरोप, खौफ में जा रही है महिलाओं की जान
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के चलते अस्पतालों में भर्ती सभी गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना वायरस टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. पिछले 1 हफ्ते के भीतर 25 गर्भवती महिलाओं के कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आए हैं लेकिन इस बीच कोरोना वायरस न होते हुए भी कुछ महिलाओं की मौत हुई है जिसने लोगों में चिंता बढ़ा दी है.

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा की रहने वाली अलीमा जान की उम्र अभी 2 महीने भी नहीं हुई लेकिन जन्म लेते ही उसने अपनी मां को खो दिया. अलीमा की मां नरगिस की उम्र मात्र 26 साल थी और यह उसका पहला बच्चा था. परिवार का आरोप है कि उनकी मां को न ही कोई तकलीफ थी और न ही कोई बीमारी, बल्कि कोरोना वायरस टेस्ट के चक्कर में उनकी जान गई.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

नरगिस को जब पुलवामा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया तो यहां पर डॉक्टरों ने उससे श्रीनगर के एक अस्पताल में एडमिट होने के लिए कहा. अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद महिला को सांस लेने में कुछ शिकायत थी. आनन-फानन में डॉक्टरों ने महिला को कोरोना वायरस पीड़ित मान लिया और बच्चे को परिवार के हवाले कर दिया.

परिवार का आरोप है कि महिला का बिना टेस्ट किए उसे क्वारनटीन कर दिया गया. महिला के मौत के बाद जब उसका कोरोना टेस्ट रिजल्ट आया तो वो कोरोना निगेटिव थी. अब परिवार का कहना है कि नरगिस की मौत डॉक्टरों की लापरवाही से हुई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना वायरस के डर से हुई मौत का एक ऐसा ही और मामला पुलवामा जिले के ही शेखपुरा में सामने आया है. यहां पर बच्चे को जन्म देने वाली और एक महिला की मौत 23 मई को हुई थी. बच्चे को जन्म देने से पहले महिला को कोरोना वायरस टेस्ट के लिए कहा गया. परिवार का आरोप है कि महिला इसे लेकर खौफजदा हो गई और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

लोगों का कहना है कि यदि गर्भवती महिलाओं का टेस्ट अनिवार्य किया गया है तो उसके लिए उन्हें ज्यादा देर तक इंतजार न करवाया जाए, क्योंकि ऐसा करने से महिलाओ में तनाव बढ़ता है और उनकी जान तक चली जाती है.

Advertisement
Advertisement