scorecardresearch
 

J-K: पैसे डालते ही बहेगी दूध की धार! पुलवामा में लगाया गया कश्मीर का पहला मिल्क एटीएम

मिल्क एटीएम से स्थानीय लोगों को अच्छी क्वालिटी का दूध मिलनेगा और  लोग एटीएम की तरह इसे भी संचालित कर पाएंगे. यह मशीन मुख्य पुलवामा कस्बे के नजदीक राजपोरा चौक में लगाई गई है. यह मशीन 24 घंटे चालू रहेगी ताकि लोगों को दूध की कमी का सामना ना करना पड़े.

Advertisement
X
पुलवामा में लगाया गया मिल्क एटीएम. (फोटो-आजतक)
पुलवामा में लगाया गया मिल्क एटीएम. (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्थानीय लोगों को मिलेगा अच्छा दूध
  • पुलवामा में लगाया गया कश्मीर का पहला मिल्क ATM
  • मिल्क एटीएम की क्षमता 500 लीटर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पहला मिल्क एटीएम लगाया गया है. यह कश्मीर का पहला मिल्क एटीएम है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में पशुपालन विभाग की मदद से स्थानीय व्यवसायी ने मिल्क एटीएम शुरू किया है. सरकार की तरफ से इंटिग्रेटेड डेयरी डेवलपमेंट स्कीम के तहत शहबीर अहमद वागे को मिल्क एटीएम खोलने में मदद की है.

Advertisement

मिल्क एटीएम से स्थानीय लोगों को अच्छी क्वालिटी का दूध मिलनेगा और  लोग एटीएम की तरह इसे भी संचालित कर पाएंगे. यह मशीन मुख्य पुलवामा कस्बे के नजदीक राजपोरा चौक में लगाई गई है. यह मशीन 24 घंटे चालू रहेगी ताकि लोगों को दूध की कमी का सामना ना करना पड़े.

पशुपालन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक घाटी में पुलवामा दूध उत्पादन के मामले में सबसे आगे है. इसलिए हम यहां लोगों को उच्च व्यवस्थाएं मुहैया करा रहे हैं ताकि लोगों को दूध संबंधी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

शहबीर ने कहा कि मिल्क एटीएम अन्य वेंडिग मशीनों की तरह ही काम करेगा. अगर कोई मशीन में 10 रुपये डालेगा तो मशीन से उसे उस हिसाब से दूध मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों के लिए रिचार्ज कार्ड की भी व्यवस्था की गई है जिससे की लोग एडवांस में कार्ड रिचार्ज कर दूध ले सकें. उन्होंने यह भी बताया कि अपने मशीन के प्रचार के लिए उन्होंने लोगों के बीच पहले दिन 250 लीटर दूध मुफ्त में बांटा. पुलवामा में स्थापित किए गए मिल्क एटीएम की क्षमता 500 लीटर की है. इसमें मिल्क कूलर भी लगा हुआ है. यह दूध को 4 डिग्री के  तापमान पर ठंडा रखता है.

Live TV

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement