scorecardresearch
 

राजौरी: BJP नेता के घर आतंकी हमले में 4 साल के बच्चे की मौत, परिवार के सात लोग घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया. इस हमले में जसबीर सिंह के चार साल के भतीजे की मौत हो गई है. जबकि परिवार के 7 लोग इस पूरे हमले में घायल हुए हैं. 

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के निशाने पर हैं भाजपा नेता (फाइल फोटो: PTI)
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के निशाने पर हैं भाजपा नेता (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बीजेपी नेता के घर हमला
  • आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया, 4 साल के बच्चे की मौत

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया. इस हमले में जसबीर सिंह के चार साल के भतीजे की मौत हो गई है. जबकि परिवार के 7 लोग इस पूरे हमले में घायल हुए हैं. 

राजौरी (Rajouri) जिले के खांडली इलाके में आतंकियों द्वारा गुरुवार को जसबीर सिंह के घर को निशाना बनाया गया. जब उनका परिवार अपनी छत पर था, तब आतंकियों द्वारा ग्रेनेड घर में फेंक दिया गया. इस घटना के बाद राजौरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि स्थानीय संगठनों द्वारा आज बंद का ऐलान भी किया गया है. 

Advertisement

राजौरी में हुए इस हमले की ज़िम्मेदारी People's Anti-Fascist Front (PAFF) ने ली है. अब एजेंसियों द्वारा इसकी जांच की जा रही है.

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ वक्त में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं और लोगों पर हमला तेज़ हुआ है. राजौरी की घटना से पहले भी इसी महीने अनंतनाग में बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार की हत्या कर दी गई थी. 

आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकियों की ओर से अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है. जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में आतंकियों द्वारा हमले किए जा रहे हैं. गुरुवार को ही श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला किया गया था, इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ था. 

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भी गुरुवार को आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की गई. इसके बाद सुरक्षाबलों, आतंकियों में मुठभेड़ हुई और सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement