scorecardresearch
 

कश्मीर घाटी में बाढ़ की आशंका कम हुई

झेलम नदी में सभी तीन स्थानों पर जल स्तर एक हफ्ते में पहली बार अलर्ट निशान से नीचे आने के बाद बाढ़ की आशंका और कम हो गई है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

झेलम नदी में सभी तीन स्थानों पर जल स्तर एक हफ्ते में पहली बार अलर्ट निशान से नीचे आने के बाद बाढ़ की आशंका और कम हो गई है.

Advertisement

बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में संगम में झेलम नदी 10 फुट पर बह रही है, जबकि शहर के राम मुंशी बाग में रविवार शाम सात बजे जल स्तर कम होकर 14.40 फुट हो गया.

उन्होंने बताया कि उत्तर कश्मीर में बांदीपुर जिले के अशाम में नदी का जल स्तर करीब 11 फुट है. अधिकारी ने बताया कि जल स्तर नापने के तीनों स्थानों पर नदी का पानी अलर्ट निशान से नीचे चला गया है. मौसम में सुधार होने से बाढ़ का खतरा भी कम हुआ है.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते घाटी में आई भीषण बाढ़ से नदियों और जलधाराओं में जल स्तर में अचानक तेजी से वृद्धि हुई थी. इससे कई इलाकों में जल जमाव हो गया था, जबकि तटबंधों के टूटने के चलते कुछ इलाके में पानी भर गया था.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement