जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही पुलिसकर्मियों की किडनैपिंग के बावजूद सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. आलम ये है कि आतंकी धमकी देकर पुलिसवालों को मौत के घाट उतार रहे हैं और पुलिस व सरकार कुछ नहीं कर पा रही है.
शुक्रवार को शोपियां में आतंकियों ने सरेआम चार पुलिसवालों को उनके घर से उठा लिया और इससे पहले कि सरकार या प्रदेश की पुलिस कुछ सोच पाती, आतंकियों ने चार में से तीन पुलिसकर्मियों को को मौत के घाट उतारकर राज्य सरकार के मुंह पर करारा तमाचा मारा है.
इस घटना से एक बार फिर आतंकियों ने साबित कर दिया है कि वह लगातार स्थानीय पुलिसकर्मियों को निशाना बनाते रहेंगे. हैरानी की बात ये है कि हिजबुल आतंकी रियाज़ नाइकू ने चार दिन पहले ही एक ऑडियो जारी कर स्थानीय पुलिसवालों को धमकाया था. लेकिन इसके बावजूद सुरक्षाकर्मी कुछ ना कर सके.
ऑडियो में क्या बोला था नाइकू?
ऑडियो क्लिप में नाइकू ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार एक साजिश के तहत लोगों को एसपीओ बना रही है. कई विभागों में रिक्तियां हैं लेकिन पुलिस बल में ही भर्तियां हो रही हैं. नाइकू ने सभी एसपीओ से कहा कि वे उग्रवादियों की सूचना पुलिस को न दें और फौरन पुलिस की नौकरी छोड़ दें वरना नतीजे काफी बुरे होंगे.
धमकी देने वाले आतंकी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसटीएफ, ट्रैफिक पुलिस, सीआईडी, राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ, बीएसएफ और केंद्र सरकार की नौकरी करने वाले कश्मीरियों से नौकरी छोड़ने की धमकी देते हुए नौकरी छोड़ने का सबूत इंटरनेट पर अपलोड भी करने को कहा है.
नौकरी छोड़ने के लिए उसने चार दिन का वक्त दिया था और यह धमकी भी दी है कि चार दिन के बाद तुम लोगों का इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाएगा.
आपको बता दें कि रियाज अहमद नाइकू उर्फ जुबैर अभी हिजबुल का डिवीजनल कमांडर है, टाकून, अवंतीपुरा का रहने वाला आतंकी है. A++ कैटेगरी का हिजबुल आतंकी खतरनाक और खूंखार है.