जम्मू-कश्मीर के राजौरी के सुंदरबनी में आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. राजौरी के सुंदरबनी के सोधरा कैंप पर बुधवार सुबह गोलीबारी की गई. आतंकियों ने कैंप को निशाना बनाया. वहीं सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है.
Gunshots heard outside security camp in Sunderbani area of Rajouri. Search and cordon operations underway. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) March 28, 2018
मिल रही जानकारी के मुताबिक सुंदरबनी इलाके में सोधरा कैंप के बाहर गोलियां चलाई जा रही है. वहीं भारतीय सुरक्षाबल भी मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से गोलीबारी की गई थी. इस गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक उप-निरीक्षक घायल हो गए.
बता दें, कि पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई जबरदस्त गोलाबारी में भारतीय सेना के कैप्टन कपिल कुंडू और तीन जवान शहीद हो गए और कम से कम चार लोग घायल हो गए थे.
पाकिस्तान ने की भारी गोलीबारी
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के भिम्बर गली सेक्टर में रविवार शाम पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलीबारी की थी. उन्होंने बताया कि गोलाबारी में हरियाणा गुड़गांव जिले के रंसीका गांव में कैप्टन कपिल कुंडू, जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के हवलदार रोशन लाल (42), जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के राइफल मैन शुभम सिंह (23) और मध्य प्रदेश के ग्वालियर के राइफलमैन रामावतार (27) शहीद हो गए थे.