scorecardresearch
 

कुपवाड़ा में 5 आतंकियों के खात्मे की कहानी, बौखलाए पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन

कुपवाड़ा के माछिल में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया. भारतीय सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग कर दी. इसमें एक जवान और चार नागरिक जख्मी हुए हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो (पीटीआई)
फाइल फोटो (पीटीआई)

जम्मू कश्मीर में गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली. सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में न सिर्फ घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम किया, बल्कि 5 आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया. इतना ही नहीं घुसपैठ की कोशिश नाकाम होने पर जब बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की, तो भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. 

Advertisement
पाकिस्तानी फायरिंग में कई घरों को पहुंचा नुकसान (Image credits: Neeraj Kumar/India Today/Jammu )

पाकिस्तानी सेना ने अरनिया और RS पुरा सेक्टर में 5 पोस्ट को निशाना बनाते हुए फायरिंग की. इसमें एक बीएसएफ जवान और चार नागरिक घायल हो गए. कुपवाड़ा के माछिल में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया गया. 

अपने घरों में हुए नुकसान को दिखाते लोग (Image credits: Neeraj Kumar/India Today)

 
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने रात करीब आठ बजे भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की. भारतीय सैनिकों ने इसका 'मुंहतोड़' जवाब दिया.  

Image credits: Neeraj Kumar/India Today/Jammu

उन्होंने बताया कि घायल जवान को विशेष इलाज के लिए जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और गोलीबारी रुक-रुक कर जारी है. बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान रेंजर्स ने नागरिक इलाकों पर मोर्टार दागे, जिससे सीमावर्ती आबादी में दहशत फैल गई.  

Image credits: Neeraj Kumar/India Today/Jammu

 
सुरक्षाबलों ने ढेर किए लश्कर के 5 आतंकी

इससे पहले सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादियों को मार गिराया. आतंकियों के पास से पांच एके सीरीज राइफल और अन्य सामग्री समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. 
 
कश्मीर के एडिशनल डायरेक्टर जनरल विजय कुमार ने कहा कि ऑपरेशन में अब तक पांच आतंकवादी मारे गए हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया, खुफिया जानकारी के आधार पर कुपवाड़ा में सेना और पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. 

घने जंगल का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश में थे

उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने 25-26 अक्टूबर की रात को एलओसी के पर सरदरी नर क्षेत्र में ऑपरेशन शुरू किया था. इसके बाद एलओसी के पास सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. गुरुवार को आतंकवादियों ने घने जंगलों का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश की. जब आतंकियों को रोका गया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में लश्कर के 5 आतंकी ढेर हो गए. अभी इन आतकियों को पहचान नहीं हो पाई है. 
 
अधिकारियों ने बताया है कि घुसपैठ की कोशिशों में काफी कमी आई है, हालांकि, आतंकवादियों द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिशें इस साल जारी रही हैं. चार दिन पहले उरी सेक्टर में घुसपैठ की नाकाम कोशिश में दो आतंकवादी मारे गए थे. जून में कुल 11 घुसपैठियों को मार गिराया गया. उनमें से चार माछिल सेक्टर में और पांच केरन सेक्टर के पास के जुमागुंड इलाके में मारे गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement