scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी पकड़ा

जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आतंकी (तस्वीर-ANI)
पुलिस की गिरफ्त में आतंकी (तस्वीर-ANI)

Advertisement

जम्मू और कश्मीर में एक संयुक्त अभियान में, जिला पुलिस डोडा और भारतीय सेना की 26 राष्ट्रीय राइफल्स ने थठरी इलाके से एक आतंकवादी को पकड़ा है. इस क्षेत्र को सुरक्षा बलों द्वारा बंद कर दिया गया था और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था.

इस दौरान सुरक्षबलों को लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जमाल दीन गुज्जर हाथ लगा. तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आतंकी को हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक, यह पिछले साल सक्रीय था.

सूरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकी इसी इलाके में छिपे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने संभावित जगहों को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया और लोगों की आवाजाही रोक दी.

पुलिस ने इस सर्च ऑपरेशन के दौरान एक एके-47 राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है. गिरफ्तार किए गए बदमाश पर 5 लाख का इनाम भी था. जमाल दीन इससे पहले किश्तवाड़ में हुए एक एनकाउंटर में घायल हो गया था. तब से वह इसी इलाके में छिपा हुआ था.

Advertisement
Advertisement