scorecardresearch
 

J-K पुलिस ने कुलगाम से आतंकी को किया गिरफ्तार, AK-47 बरामद

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी है. इसी एक्शन के बीच बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शम्स-उल-विकर को हथियारों के साथ कुलगाम में गिरफ्तार किया है. शम्स के पास एके-47 बरामद हुई है. 

Advertisement
X
एके-47 के साथ गिरफ्तार हुआ आतंकी
एके-47 के साथ गिरफ्तार हुआ आतंकी

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी है. इसी एक्शन के बीच बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शम्स-उल-विकर को हथियारों के साथ कुलगाम में गिरफ्तार किया है. शम्स के पास एके-47 बरामद हुई है.  

नागरिकों को धमका रहे हैं आतंकी

सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से आतंकी इतने घबराए हुए हैं कि वे लगातार स्थानीय निवासियों को धमका रहे हैं. अभी हाल ही में आतंकियों का एक ताजा वीडियो सामने आया था जिसमें लोगों को कसम दिलवा रहे हैं. आतंकी लोगों को कसम खाने को कह रहे हैं कि वह कभी राजनीतिक दलों के साथ काम नहीं करेंगे.

ताजा वीडियो शोपियां सेक्टर का था. जिसमें आतंकी एक युवक को बंदूक की नोक पर कसम दिलवा रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों में आतंकियों के कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह बंदूक ताने हुए दिखाई दे रहे हैं. जिस व्यक्ति को वीडियो में धमकाया जा रहा है वह कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. उसे पहले किडनैप किया गया, धमकाया गया. और बाद में छोड़ दिया गया. व्यक्ति का नाम गुलज़ार अहमद है.

Advertisement

गौरतलब है कि घाटी में आतंकियों का खात्मा करने के लिए भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है. इस साल अब तक इस ऑपरेशन में घाटी में 170 से अधिका आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है.

हिजबुल मुजाहिद्दीन के 43 आतंकवादी, लश्कर-ए-तैयबा के 51 और जैश-ए-मोहम्मद के 15 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं. इनके अलावा 69 आतंकवादी ऐसे भी मारे गए जिनके बारे में ये पता लगाया जाना बाकी है कि उनका ताल्लुक किन आतंकी संगठनों से था.

Advertisement
Advertisement