scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: शोपियां के मेल्होरा में एनकाउंटर, 4 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार से जारी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है. यहां सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में 4 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है.

Advertisement
X
आतंकियों के खिलाफ जारी है सुरक्षाबलों की जंग (फोटो: PTI)
आतंकियों के खिलाफ जारी है सुरक्षाबलों की जंग (फोटो: PTI)

Advertisement

  • शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को कामयाबी
  • 4 आतंकियों को एनकाउंटर में किया ढेर

देश इस वक्त कोरोना वायरस जैसी महामारी से जंग लड़ रहा है, लेकिन एक समस्या और भी है जिसका सामना भारतीय सेना के जवानों को रोज़ करना पड़ता है. जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई और यहां फिर आतंकियों को मुंह की खानी पड़ी. शोपियां जिले के मेल्होरा गांव में मंगलवार को जो मुठभेड़ शुरू हुई थी, उसमें सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है.

मंगलवार की देर शाम को मेल्होरा गांव से मिले पुख्ता इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने ये एनकाउंटर शुरू किया था. यहां पर 3-4 आतंकियों के छुपे होने की खबर थी, जिसके बाद इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

Advertisement

दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में स्थित मेल्होरा में सुरक्षाबल जब आतंकियों की खबर मिलने पर पहुंचे, तो आतंकियों की ओर से गोलियां चलाई गईं. जिसके बाद 55 RR और स्थानीय पुलिस ने मिलकर इस एनकाउंटर को अंजाम दिया. सुरक्षाबल की ओर से गांव की एंट्री-एग्जिट को पूरी तरह से सील कर दिया गया था, जिसके बाद आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया.

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में अचानक तेजी आई है. पहले आर्मी के कैंप पर आतंकी हमला किया गया, उसके बाद कई बार आतंकियों के साथ मुठभेड़ भी हुई.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इससे पहले मंगलवार को ही आतंकियों ने शोपियां जिले के एक गांव में दुकानदार की बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिसके बाद जब संदिग्ध आतंकी भागने लगे तो उन्होंने सुरक्षाबलों के अफसरों से हथियार छीनने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे और पुलिस ने तीनों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया. अब उनसे पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि बीते दिनों ही सोपोर जिले में मौजूद आर्मी कैंप में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए थे, इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर के आतंकियों ने ली थी. इसी के बाद सुरक्षाबलों ने संवेदनशील इलाकों में सख्ती को बढ़ा दिया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement