जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. मारे गए आतंकी का नाम ज़ीनत इस्लाम है. वह जैश का आतंकी था. वो कई आतंकी हमलों और नागरिकों की हत्याओं में शामिल था. हालांकि मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है.
एक विश्वसनीय इनपुट पर, शोपियां के पंडुचन इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की. इस दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया और शहीद हो गए.
फिलहाल अभी तक मुठभेड़ की जगह से सुरक्षा बलों ने एक आतंकी के शव को बरामद किया है. मारे गए आतंकी जीनत के खिलाफ आतंकी वारदातों के कई मामले दर्ज है. जीनत के शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया है.#Update Shopian encounter in Pandoshan village: One terrorist killed. One security personnel has lost his life; Weapons and war like stores recovered, operation underway. (file pic) #JammuAndKashmir pic.twitter.com/tmKsYTxcB2
— ANI (@ANI) August 2, 2019
जैश का टॉप कमांडर भी था हुआ ढेर
इससे पहले सुरक्षाबलों ने बिजबेहड़ा इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के 2 खूंखार आतंकियों को मार गिराया. इसमें जैश-ए-मोहम्मद कमांडर फयाज पंजू भी शामिल है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सुरक्षाबलों को बिजबेहड़ा में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली. इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और CRPF ने मिलकर बिजबेहड़ा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
इस दौरान आंतकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जैश कमांडर फयाज पंजू मारा गया. फयाज पुलवामा हमले का साजिशकर्ता था. वो इस साल जून में अनंतनाग में CRPF पर हुए आतंकी हमले में भी शामिल था, जिसमें 5 जवान शहीद हुए थे.