scorecardresearch
 

शोपियां में सर्च पार्टी पर ग्रेनेड से हमला, अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी फरार, एक घर से भारी मात्रा में मिले हथियार

जम्मू और कश्मीर में पिछले एक हफ्ते में आतंकियों द्वारा ग्रेनेड हमले तेज हुए हैं. वे सुरक्षाबलों पर तो हमला कर रहे हैं साथ ही वे आम नागरिकों खासकर कश्मीरी पंडितों और दूसरे राज्यों से आए लोगों की टारगेट किलिंग को भी अनजाम दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने 10 महीने में बिहार के 7 लोगों की हत्या कर दी गई है. वहीं सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिए हैं.

Advertisement
X
घाटी में पिछले एक हफ्ते में ग्रेनेड से हमले की घटनाएं बढ़ीं (फाइल फोटो)
घाटी में पिछले एक हफ्ते में ग्रेनेड से हमले की घटनाएं बढ़ीं (फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमले बढ़ते जा रहे हैं. शोपियां के कुटपोरा में अल सुबह सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे थे. इस दौरान आतंकियों ने सर्च पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. अभी तक इस हमले में किसी के हतात होने की सूचना नहीं मिली है. 

Advertisement

वहीं कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की हालांकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकी भाग निकले. वहीं तलाश अभियान के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया. उन्हें एक घर से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.

आतंकी आदिल वानी के घर में मिले हथियार

सुरक्षा बलों ने दावा किया कि कुटपोरा में एक सक्रिय आतंकवादी आदिल वानी के घर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ है. इसके घर का इस्तेमाल राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था. सुरक्षाबलों ने बताया कि कल दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में एक सेब के बाग में काम कर रहे कश्मीरी पंडित दो भाइयों पर हुए हमले में आदिल वानी का नाम सामने आया था. इस हमले में सुनील कुमार की मौत हो गई थी, जबकि उसके भाई पिंटू का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने किया हमला

15 अगस्त : 1 घंटे में हुए दो ग्रेनेड हमले, दो जख्मी

आतंकियों ने अलग-अलग जगहों पर दो ग्रेनेड हमले किए थे. इस हमले में एक पुलिसकर्मी समेत दो घायल हो गए थे. पहला हमला बडगाम के गोपालपोरा चदूरा इलाके हुआ था, इसमें एक नागरिक करण कुमार सिंह घायल हो गया था.

गोपालपोरा स्थित पंडित कॉलोनी पर फाल्कॉन स्क्वायड TRF के कैडर ने हमला किया था. आतंकवादियों ने दूसरा हमला पुलिस कंट्रोल रूम पर किया था. इस ग्रेनेड अटैक में एक पुलिस कर्मी जख्मी हो गया था.

14 अगस्त: कुलगाम में ग्रेनेड हमले में पुलिसकर्मी शहीद

कुलगाम के कैमोह में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था.जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, इस आतंकी घटना में पुंछ के मेंढर निवासी ताहिर खान नाम का एक पुलिस कर्मी घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए जीएमसी अस्पताल अनंतनाग ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था.

13 अगस्त: अली कदल में आतंकी हमला, ग्रेनेड फटने से दो घायल

श्रीनगर के अली कदल में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंक दिया था, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे. श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट कर बताया था कि अली जन रोड ईदगाह पर सुरक्षा बलों की ओर आतंकवादियों द्वारा एक ग्रेनेड फेंका गया. इससे सीआरपीएफ का एक जवान मामूली रूप से जख्मी हो गया.

Advertisement
Advertisement