जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सेना के जवानों और पत्थरबाजों के बीच हुई मुठभेड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 3 हो गई है. सेना की गोलीबारी में घायल युवक रईस गनी ने बुधवार को दम तोड़ दिया. इससे पहले फायरिंग की घटना में दो युवकों की मौत हो गई थी.
बता दें कि शोपियां के गानोपोरा गांव में 27 जनवरी को सेना के काफिले पर भीड़ ने हमला किया. इस हमले पर विवाद बढ़ता देख एक रक्षा प्रवक्ता सामने आए और कहा कि भीड़ ने एक जूनियर कमीशंड अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या करने की कोशिश की और उनका हथियार छीन लिया. इसके बाद जवानों ने गोलियां चलाईं.
गोलीबारी में दो युवा प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी. पत्थरबाजों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में जावेद अहमद भट और सुहैल जावेद लोन की मौत हो गई. इस हमले में आठ अन्य प्रदर्शनकारी घायल हो गए थे.
इसके बाद सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और यासीन मलिक की अगुवाई वाले संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने बंद बुलाया था. इसके मद्देनजर सुरक्षाबलों ने राजधानी श्रीनगर के कई इलाकों में प्रतिबंध लगा दिए थे.
दर्ज की गई एफआईआर
जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी. ये एफआईआर गढ़वाल राइफल्स की 10वीं बटालियन के जवानों के खिलाफ दर्ज हुई. शोपियां पुलिस स्टेशन में ये केस दर्ज हुआ.