उत्तर भारत में मौसम ने करवट लेने शुरू कर दी है. जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले अधिकतर स्थानों पर ताजा बर्फबारी हुई है जबकि मैदानी इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई. बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां बताया कि सोनमर्ग, जोजिला दर्रा, अमरनाथ गुफा, गुलमर्ग में अफारवत, मुगल रोड और ऊंचाई वाले कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है.
अधिकारी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई है. जोजिला दर्रे पर बर्फबारी और बारिश के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है.
Viral Video
Fresh snowfall at higher reaches of Kashmir valley including Gulmarg, Sonmarg & Zojila pass on Srinagar-Leh Highway, Traffic movement stopped on Mughal road, Srinagar-Leh highway. Landslide blocks traffic movement also on Srinagar-Jammu highway at Ramban. pic.twitter.com/Hqb8UtKHGP
— javid parray (@Javidparray10) October 9, 2018Advertisement
यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बर्फबारी को देखते हुये एहतियाती उपाय के तहत राजमार्ग पर दोनों ओर का यातायात बंद कर दिया है.
उन्होंने बताया कि मुगल रोड पर भी बर्फबारी के कारण यातायात को रोक दिया गया है. यह वैकल्पिक मार्ग है जो कश्मीर घाटी को जम्मू और देश के शेष हिस्से से जोड़ता है.