scorecardresearch
 

J-K: सोपोर में सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

घाटी में सेना आतंकियों का चुन-चुन कर सफाया कर रही है. गुरुवार को भी जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सूचना मिलते ही सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. आतंकवादियों के क्षेत्र में छिपे होने की खुफिया खबर मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष ऑपरेशंस समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)के जवानों सहित सुरक्षाबलों ने अरामपोरा क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया. इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है. अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

पुलिस ने बताया, "जैसे ही क्षेत्र की घेराबंदी कड़ी की गई, आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई." एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है. शैक्षणिक संस्थानों को भी दिनभर के लिए बंद रखने के लिए कहा गया है.

बुधवार को आतंकियों ने किया था हमला

Advertisement

गौरतलब है कि बुधवार सुबह भी आतंकियों ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर पुलिस नाके पर खड़े CRPF के जवानों पर गोलीबारी की थी. जिसके बाद बंदूकधारी वहां से फरार हो गए थे.

हमले के बाद स्थानीय पुलिस ने कहा कि झज्जर कोटली पुलिस स्टेशन के पास एक पुलिस नाके पर नियमित जांच के दौरान एक बंदूकधारी जवान पर गोली चला कर फरार हो गया. इलाके की घेराबंदी की गई थी. इस दौरान ट्रक से कुछ हथियार भी बरामद किए गए थे.

Advertisement
Advertisement