scorecardresearch
 

सोपोर एनकाउंटर: आतंक पर सुरक्षाबलों का प्रहार, मार गिराए तीन आतंकी, हथियार भी बरामद

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kasmhir) के सोपोर (Sopore) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार शाम को शुरु हुआ एनकाउंटर (Encounter) मंगलवार की दोपहर तक चला. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है.

Advertisement
X
सोपोर में सुरक्षाबल के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है. (सांकेतिक तस्वीर)
सोपोर में सुरक्षाबल के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन दहशतगर्दों को मार गिराया गया
  • हथियार व अन्य चीजें बरामद
  • सोमवार की शाम शुरू हुआ था एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kasmhir) के सोपोर (Sopore) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार शाम को शुरु हुआ एनकाउंटर (Encounter) मंगलवार की दोपहर तक चला. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है.

Advertisement

एनकाउंटर शुरू होने के बाद जानकारी मिली थी कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं जिसके बाद आतंकियों की तलाश में सर्च आपरेशन चलाया गया. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों के छिपे होने के बीच बडगाम से बारामुला के बीच की रेलवे सेवा आज के लिए रोक दी गई थी. इलाके में चल रहे एनकाउंटर और सर्च अभियान के मद्देनजर एहतियात के तौर पर ऐसा किया गया. मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. आतंकियों के पास से हथियार व अन्य चीजें बरामद की गई हैं.

इससे पहले सोमवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के बटमालू इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया था. इसमें अब्बास शेख प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा/TRF का शीर्ष कमांडर था. दूसरे आतंकी की पहचान साकिब मंजूर के तौर पर हुई है. वो भी लश्कर ए तैयबा/TRF का शीर्ष कमांडर था.

Advertisement

आज होनी है 'गुपकार' की बैठक

आज पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन की अहम बैठक होने वाली है. इस अहम बैठक में जम्मू और कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी और घाटी की मौजूदा स्थिति पर रणनीति तैयार की जाएगी. दरअसल, गुपकार 6 मुख्यधारा के राजनीतिक दलों का गठबंधन है जो जम्मू और कश्मीर के लिए विशेष राज्य के दर्जे की बहाली की मांग कर रहा है. केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 और 35- ए को रद्द कर दिया था.

 

Advertisement
Advertisement