scorecardresearch
 

J-K: आतंकियों का लाइव सरेंडर, सोपोर में दो दहशतगर्दों ने सेना के सामने डाले हथियार

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आज दो आतंकियों ने आत्मसमर्पण किया. यह आत्मसमर्पण एनकाउंटर साइट पर आतंकियों के परिवार को लाने के बाद हुआ.

Advertisement
X
सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)
सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोपोर के तुज्जर इलाके में एनकाउंटर
  • परिवार की अपील पर आतंकियों ने किया सरेंडर

जम्मू-कश्मीर में दो नए रिक्रूट आतंकियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया. राज्य पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आज दो आतंकियों ने आत्मसमर्पण किया. यह आत्मसमर्पण एनकाउंटर साइट पर आतंकियों के परिवार को लाने के बाद हुआ. 

Advertisement

उत्तरी कश्मीर के सोपोर के तुज्जर इलाके में आतंकवादियों को सुरक्षाबलों के जवानों ने घेर लिया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि हम आतंकियों के परिवार को एनकाउंटर साइट पर ले आए. परिवार के कहने पर दोनों आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. परिवार और आतंकियों को बधाई देते हैं और मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हैं.

गौरतलब है कि तुज्जर इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण की अपील की थी, जिसे आतंकियों ने मान लिया और हथियार डाल दिए.

देखें: आजतक LIVE TV

बताया जा रहा है कि दोनों लड़के हाल ही में आतंकी संगठन अल बदर में शामिल हुए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. उसका कहना है कि हम इन लड़कों से अपील करते हैं कि ये सभी मुख्यधारा में लौट आएं.

Live TV

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement