जम्मू कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी ने देशविरोधी और अलगाववादी कंटेंट पब्लिश करने के आरोप में कुछ ट्विटर हैंडल के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. यह चार्जशीट NIA अधिनियम के तहत बडगाम के स्पेशल कोर्ट में दाखिल किया गया है. यह मामला उस सूचना पर आधारित है जिसमें बताया गया था कि "LACTERATED KASHMIR" नाम के ट्विटर हैंडल देशविरोधी और भारत विरोधी कंटेंट सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर कर रहे हैं.
जांच के दौरान SIA ने एक्स हैंडल के हैंडलर की पहचान इरफान-उल-हक के रूप में हुई थी. ये शक्स बडगाम जिले के कवूसा खलीसा का रहने वाला है. आरोपी ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अपनी पहचान छुपाने के लिए कई एक्स अकाउंट बनाए थे. जांच में पता चला कि "LACTERATED KASHMIR", "The Resistance Kashmir", "Maimed Kashmir" और "Wounded Kashmir" जैसे एक्स हैंडल आरोपी द्वारा संचालित किए जा रहे थे.
जयह भी पढ़ें: पुलवामा में भाईचारे की अनूठी तस्वीर, मुस्लिमों ने बुजुर्ग कश्मीरी पंडित महिला का किया अंतिम संस्कार
अलगाववादी विचारधारा फैला रहा था आरोपी इरफान
चार्जशीट के मुताबिक, इन हैंडल्स के जरिए आरोपी अलगाववादी विचारधारा फैला रहा था, आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा था और भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहा था. अब स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने 7 मार्च को इस केस में चार्जशीट दायल की है. अब इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई होगी और फिर फैसले के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 13 जुलाई 1931 को मारे गए लोगों को गद्दार कहने पर मचा बवाल
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा था शख्स
चार्जशीट के मुताबिक ये हैंडल जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने और अलगाववादी विचारधारा फैलाने का काम कर रहा था. इस इनपुट को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस स्टेशन CIK/SIA कश्मीर ने एफआईआर संख्या 18/2022 के तहत एक औपचारिक मामला दर्ज किया गया था.