scorecardresearch
 

104 दिन बाद फिर से शुरू हुई श्रीनगर और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा

श्रीनगर और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा आज से शुरू हो गई है. अनुच्छेद 370 और 35A को हटाए जाने के बाद यानी 5 अगस्त से इस ट्रेन सेवा को रोक दिया गया था.

Advertisement
X
श्रीनगर और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा (फोटो- ANI)
श्रीनगर और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा (फोटो- ANI)

Advertisement

  • 5 अगस्त से रोक दी गई थी ट्रेन सेवा
  • रेलवे स्टेशन के बाहर काफी संख्या में लोग जुटे

श्रीनगर और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा आज से शुरू हो गई है. अनुच्छेद 370 और 35A को हटाए जाने के बाद यानी 5 अगस्त से इस ट्रेन सेवा को रोक दिया गया था. इसके 104 दिनों बाद ट्रेन सेवा को शुरू करने का फैसला किया गया. इससे पहले रविवार को ट्रेन का ट्रायल हुआ था. ट्रायल रन के दौरान बनिहाल रेलवे स्टेशन के बाहर काफी संख्या में लोग जुटे थे.

बता दें कि कश्मीर में पिछले तीन महीने से रेल सेवा बंद थी. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद संभावित खतरों को देखते हुए रेल सेवा बंद की गई थी. 10 नवंबर को ट्रेनों के ट्रायल रन की इजाजत दी गई थी और इसे 11 नवंबर से पूरी तरह बहाल करने का निर्देश दिया गया था.

Advertisement

बीते 5 अगस्त को उत्तर कश्मीर के बारामुला से दक्षिण कश्मीर के बनिहाल तक रेल सेवा रोक दी गई थी. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया था. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 31 अक्टूबर से संघ शासित क्षेत्र के रूप में अस्तित्व में आ गए हैं.

Advertisement
Advertisement