scorecardresearch
 

J-K: सुरक्षाबल को बड़ी कामयाबी, अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने आए 2 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने आए 2 पाकिस्तानी आतंकी मार गिराये गए हैं. इनके साथ कश्मीर का एक आतंकी भी था.

Advertisement
X
अमरनाथ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा बल अलर्ट
अमरनाथ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा बल अलर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुल तीन आतंकी मारे गये हैं, इसमें से दो पाकिस्तानी हैं
  • इनमें से एक आतंकी पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने आए आतंकियों को मौत के घाट सुला दिया गया है. ये एनकाउंटर श्रीनगर के बेमिना इलाके में हुआ. एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ. एनकाउंटर में कुल तीन आतंकी मारे गए हैं, इसमें लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी भी शामिल हैं.

Advertisement

बता दें कि अमरनाथ यात्रा दो साल से कोरोना संकट की वजह से बंद थी. अब 30 जून से यह यात्रा फिर से शुरू हो रही है. यात्रा पर आतंकियों की निगाहें हैं, जिसकी वजह से सुरक्षाबल, खुफिया एजेंसी अलर्ट पर हैं.

IGP पुलिस विजय कुमार ने इस ऑपरेशन को बड़ी सफलता बताया है. पुलिस ने आतंकियों के पास से दो AK47, 10 मैगजीन, जिंदा कारतूस आदि बरामद किये हैं.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया है कि लश्कर के आतंकियों को पाकिस्तानी हैंडलर्स ने भेजा था. ये दोनों लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे. इनके साथ लोकल आतंकी आदिल हुसैन भी था. जो कि अनंतनाग के पहलगाम का रहने वाला था. वह 2018 से पाकिस्तान में छिपकर रह रहा था. तीनों के निशाने पर अमरनाथ यात्रा थी.

Advertisement

विजय कुमार ने बताया है कि मारे गये एक आतंकी की पहचान अब्दुल्ला गूजरी (Abdullah Goujri) के रूप मे हुई है. वह पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला था.

पिछले दिनों एक खुफिया जानकारी भी आई थी. इसमें कहा गया था कि अमरनाथ यात्रा आतंकियों के निशाने पर है. IB की इस रिपोर्ट में बताया गया था कि ISI ने स्टिकी बमों (sticky bombs) से अमरनाथ यात्रा को निशाने बनाने का प्लान बनाया है. आजतक को जानकारी मिली थी कि इसके लिये नए आतंकियों को भर्ती किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement