जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जिले में रविवार की शाम सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी आतंकियों की गोली से घायल हो गया है. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने पुलिसकर्मी के घायल होने की पुष्टि की है.
बताया जाता है कि सुरक्षाबलों को श्रीनगर जिले के जमालता नवा कदल इलाके में आतंकियों के एक संदिग्ध ठिकाने की जानकारी मिली थी. सुरक्षाबलों की टीम आतंकियों के संदिग्ध ठिकाने पर रेड करने पहुंची. इस रेड के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायर झोंक दिया. आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी.
आतंकियों की गोली से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. आतंकियों की फायरिंग के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की. सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने आजतक से बात करते हुए घटना की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि आतंकियों के एक संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
घायल पुलिसकर्मी को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे गए हैं.