जम्मू-कश्मीर में पीडीपी नेता पर आतंकी हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में आतंकियों ने पीडीपी नेता परवेज अहमद पर फायरिंग की. इस दौरान उनके पीएसओ को गोली लग गई. इलाज के दौरान पीएसओ की मौत हो गई है. मौके पर सुरक्षाबलों के जवान पहुंच गए हैं और सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
इस आतंकी हमले के बाद आजतक से बात करते हुए पीडीपी नेता परवेज अहमद ने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए. उनका कहना है कि सरकार ने उनकी जान जोखिम में डाली है. उनकी सुरक्षा में कटौती की गई है. इस वजह से वह आतंकियों के निशाने पर आ गए.