जम्मू कश्मीर में शनिवार को तीन अलग-अलग जगहों पर ड्रोन उड़ते नजर आए. हालांकि, ये कुछ देर बाद ही गायब हो गए. पहले जम्मू के सांबा जिले के गवाल में पुलिस स्टेशन और आईटीबीपी कैंप के पास ड्रोन नजर आया. इसके कुछ देर बाद डोमाना में स्थानीय लोगों ने ड्रोन गतिविधि देखी.
बताया जा रहा है कि डोमाना-सांबा में 2 घंटे में तीन बार ड्रोन गतिविधियां दिखीं. डोमाना में तीन मिनट बाद ही ड्रोन गायब हो गया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया. यहां एक स्थानीय युवक ने जलती हुई लाइट के साथ संदिग्ध ड्रोन का वीडियो भी बनाया.
8-10 बजे के बीच दिखे ड्रोन
सांबा में 8 से 9 बजे के बीच दो बार ड्रोन गतिविधि दिखी. वहीं, तीसरी ड्रोन गतिविधि डोमाना में रात 9.50 बजे दिखी. गवाल में ड्रोन पुलिस स्टेशन और आईटीबीपी कैंप के पास नजर आया. वहीं, सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रीगल गांव में स्थानीय लोगों ने ड्रोन देखा.
जम्मू कश्मीर में बढ़ीं ड्रोन गतिविधियां
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर में हाल ही में ड्रोन गतिविधियां बढ़ी हैं. यहां गुरुवार को तीन अलग-अलग इलाकों में संदिग्ध ड्रोन देखे गए. एक ड्रोन सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखा गया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जिसे बीएसफ यानि सीमा सुरक्षा बल ने फायरिंग कर खदेड़ दिया. तो दूसरी ओर खूफिया सूत्रों से पता चला है कि पाकिस्तान समर्थित जैश और लश्कर जम्मू में मंदिरों पर हमला करना चाहते हैं. क्योंकि 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से 370 हटाने की दूसरी वर्षगांठ पूरी हो रही है.