जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के काफिले पर बुधवार को आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में अभी तक 3 जवानों के घायल होने की खबर है. आतंकियों ने यह हमला बारामुला-कुपवाड़ा रोड पर स्थित लंगेट में हुआ.
सर्च ऑपरेशन शुरू
लंगेट कुपवाड़ा जिले में तहसील है, जो श्रीनगर से लगभग 66 किलोमीटर दूर है. जब यह हमला हुआ, तब सेना का काफिला कुपवाड़ा जा रहा था. आतंकियों ने क्रालगुंड गांव के पास काफिले पर अचानक हमला बोल दिया. आतंकी हमला करने के लिए यहां छिपे हुए थे और काफिले पर फायरिंग के बाद तुरंत भाग लिए. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और हमलावरों को ढूंढने के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.
19 अगस्त को आतंकियों ने BSF के कैंप पर किया था अटैक
इससे पहले 19 अगस्त को भी आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले में हमला किया था, जिसमें सेना के जीन जवानों समेत चार लोग घायल हुए थे. आतंकियों ने तब बीएसएफ के कैंप को निशाना बनाया था.
Terrorist attack on Army convoy Kralgund, in Handwara (Kupwara, J&K); three jawans injured (deferred visuals) pic.twitter.com/ZBfFkPJ287
— ANI (@ANI_news) September 7, 2016
पंपोर में शहीद हुए थे CRPF के 8 जवान
25 जून को पंपोर में आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस पर हमला बोला था, जिसमें 8 जवान शहीद हुए थे और 22 घायल. इसके बाद भी आतंकी लगातार सेना और अर्धसैनिक बलों के काफिलों और कैंपों को निशाना बनाते रहे हैं.