जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया है. हमले में दो पुलिस वालों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक अनंतनाग में डीसी ऑफिस के बाहर आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया.
सुरक्षा बलों ने कश्मीर में घेराबंदी की
इससे पहले सुरक्षा बलों ने गुरुवार को दक्षिण और मध्य कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. यह अभियान घाटी से आतंकवादियों का सफाया करने के प्रयासों का हिस्सा है. यह जानकारी पुलिस ने दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां, अनंतनाग और पुलवामा जिले के दर्जनों गांवों और मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के कुछ हिस्सों में आतंकवाद-रोधी अभियान जारी हैं.
अधिकारी ने बताया, घर-घर जाकर तलाशी ली जा रही है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. अधिकारी ने बताया कि हाल में आतंकवादी गतिविधियों के अत्याधिक बढ़ने से कुलगाम के साथ ही दक्षिण कश्मीर के तीन जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.