जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को आतंकी हमले में तीन जवानों समेत 4 लोग जख्मी हो गए. सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
आतंकवादियों ने कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा से सटे कारनाह इलाके में बीएसएफ के कैंप पर हमला बोल दिया. इस घटना में तीन जवान और एक पोर्टर घायल हो गए. स्थानीय पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ अभी जारी है.
Militants attack BSF camp in Kupwara district of Kashmir; three BSF personnel injured; Encounter underway: Police.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2016
FLASH: Encounter breaks out between security forces and terrorists after terrorists attacked a BSF camp at Karnah, Kupwara district (J&K).
— ANI (@ANI_news) August 19, 2016