जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने एक सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी है. वो जवान छुट्टी पर गया हुआ था, लेकिन आंतकियों ने उसे अपने आतंक का शिकार बनाया. जवान ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. जवान का नाम Mukthar Ahmad Doie है जो लंबे समय से सीआरपीएफ में अपनी सेवा दे रहे थे.
पिछले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने कई ऐसे हमले किए हैं जहां पर गोली मार जवानों से लेकर पंचायत के सदस्यों को निशाना बनाया जा रहा है. कल ही कुलगाम में आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक सरपंच की हत्या कर दी थी. इससे पहले भी पंचायत के कई सदस्यों को आतंकियों ने अपनी गोली का शिकार बनाया. सेना द्वारा इन आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब लगातार दिया जा रहा है, कई मौकों पर बड़ी मुठभेड़ भी हो रही हैं, लेकिन जवानों और आम नागरिकों पर ऐसे हमले नहीं रुक रहे हैं.
अब जब से सुरक्षाबलों ने ओवर ग्राउंड वर्कर्स को अपने कब्जे में लेना शुरू किया है, आतंकियों का नेटवर्क बड़े स्तर पर ध्वस्त हुआ है. इसी बौखलाहट में अब कभी सरपंचों पर गोली चलाई जा रही है तो कभी सुरक्षाबलों पर हमला करने का प्रयास हो रहा है. आंकड़े तो ये भी बताते हैं कि पिछले कुछ महीनों में अगर आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है तो सैन्य कार्रवाई भी काफी तेज हुई है. लश्कर-जैश के कई टॉप कमांडरों को मौत के घाट उतार दिया गया है. कई और भी ऐसे इनपुट मिल रहे हैं जिसके आधार पर सेना कई बड़े ऑपरेशनों को अंजाम दे सकती है. वैसे एक ऑपरेशन तो कल सफल भी किया गया जब एक मुठभेड़ में चार आतंकियों मार गिराया गया.