scorecardresearch
 

JK: बडगाम में एनकाउंटर में मार गिराया गया एक आतंकी, एके-47 और पिस्टल बरामद

जम्मू कश्मीर के बडगाम में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है. उसके पास से एक एके-47 और पिस्टल भी बरामद की गई है. कहा जा रहा है कि मारा गया आतंकी हाल ही में आतंक के रास्ते पर आया था. आतंकी संगठन में उसकी नई भर्ती थी.

Advertisement
X
सुरक्षाबल के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है. (सांकेतिक तस्वीर)
सुरक्षाबल के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आतंकी के पास से एक एके-47 और पिस्टल बरामद
  • मनचोवा में सुरक्षाबलों ने किया ढेर
  • बनिहाल में देर रात हुए ग्रेनेड हमला

जम्मू कश्मीर के बडगाम में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है. उसके पास से एक एके-47 और पिस्टल सहित मौके से अन्य चीजें भी बरामद की गई है. कहा जा रहा है कि मनचोवा इलाके में मारा गया आतंकी हाल ही में आतंक के रास्ते पर आया था. आतंकी संगठन में उसकी नई भर्ती थी.

Advertisement

जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मारा गया आतंकी अल-बदर आतंकी संगठन का था. उसकी पहचान शाकिर बशीर डार पुत्र बशीर अहमद डार के तौर पर हुई है. वह गोरीपोरा, अवंतिपोरा का रहने वाला था. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक वह कई आपराधिक और आतंकी गतिविधियों में शामिल था. वह इससे पहले लश्कर ए तैयबा के लिए काम करता था. हाल ही में उसने अल-बदर के काम करना शुरू किया था. मोहम्मद शाफी डार को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके ट्रक को भी सीज किया गया है.

एनकाउंटर के दौरान वह फरार हो गया था. वह ट्रक में छिपा हुआ था जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.  पुलिस ने एक चाइनीज पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन, सात पिस्टल राउंड, दो एक-मैगजीन, 50 एके-राउंड, एक चाइनीज ग्रेनेड, पांच किलो आईईडी मौके से बरामद की है.

Advertisement

राजौरी में फिर एनकाउंटर शुरू

इस बीच खबर है कि रजौरी के थानामंडी में एकबार फिर आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है. बीते शुक्रवार को यहां दो आतंकी मार गिराए गए थे. आज फिर से सुरक्षाबलों ने उसी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है.सुरक्षाबलों को शक है कि इस इलाके में और आतंकी छिपे हुए हैं.

बनिहाल में हुआ ग्रेनेड हमला

उधर, जम्मू कश्मीर के बनिहाल में ग्रेनेड हमला हुआ है.शुक्रवार देर रात हुए इस हमले में दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस तथा सेना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पिछले दो दिनों में ग्रेनेड हमले की यह तीसरी घटना है. इससे पहले, गुरुवार को, अज्ञात व्यक्तियों ने कश्मीर के बेमिना में सशस्त्र सीमा बल पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला किया था. हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

बीते दिनों हुईं कई आतंकी वारदात

इससे पहले पिछले हफ्ते ही 30 जुलाई को आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया था. ये हमला उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के खानपोरा ब्रिज पर हुआ था. हमले में 4 जवान घायल हो गए थे.

इसपर भी क्लिक करें-  कश्मीर की कहानीः भारत में विलय से 370 के खात्मे तक, जानें-कब-कब, क्या-क्या हुआ?

Advertisement

वहीं, बुधवार (28 जुलाई) को आतंकियों की तरफ से बारामुला के राफियाबाद इलाके में ग्रेनेड फेंका गया था. लेकिन वो बीच सड़क पर ही फट गया जिससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं बीते तीन अगस्त को भी आतंकियों ने श्रीनगर के खानयार (शहर) में  हमला किया गया था. आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी समेत 3 नागरिक घायल हो गए थे.

 

Advertisement
Advertisement