जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बुधवार सुबह आतंकियों ने श्रीनगर जा रहे BSF के काफिले पर हमला कर दिया है. इस हादसे में दो जवान शहीद हो गए, जबकि 10 जवान घायल हो गए हैं. सेना-पुलिस और आतंकियों के बीच करीब पांच घंटे चले मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया, जबकि एक को जिंदा पकड़ लिया गया है.
पकड़े गए आतंकी का नाम कासिम खान है और वह लश्कर-ए-तैयबा से ताल्लुक रखता है. कासिम की उम्र 20 साल है. उधमपुर के डीजीपी के. राजेन्द्र ने बताया कि हमला करने वाले दूसरे आतंकी को चिरडी में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने पकड़ लिया. आतंकी ने जिन तीन लोगों को बंधक बनाया था, उनमें एक रक्षा समिति का सदस्य था.
Picture of 1 of the purported terrorists nabbed by security forces in Udhampur (J&K), PIC SOURCE: Kashmir Dispatch pic.twitter.com/xtZ4Z9Dif3
— ANI (@ANI_news) August 5, 2015
'मैं खुदा की मदद से बच निकला'केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आतंकी हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी तीन बंधकों को छुड़ा लिया गया है. एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया है और एक को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया.
3 hostages rescued 1 terrorist has been caught alive. 1 terrorist killed: Jitendra Singh, MoS PMO on Udhampur attack pic.twitter.com/0Gx07Dhkeb
— ANI (@ANI_news) August 5, 2015
बीएसएफ के प्रवक्ता विश्व बंधु ने बताया कि हमला सुबह 7:30 बजे किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी सेना की वर्दी में थे और हमले के बाद उनमें से एक ने सेना में बस में घुसने की कोशिश की थी.
ट्रक के आए आतंकी, पहले फेंका ग्रेनेड
बुधवार सुबह बीएसएफ के जवान जम्मू-श्रीनगर हाईवे से श्रीनगर जा रहे थे तभी जम्मू से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकी ट्रक में सवार होकर विपरीत दिशा से आए थे. उन्होंने सबसे पहले काफिले पर ग्रेनेड फेंका और फिर फायरिंग शुरू कर दी.
हमले में घायल सभी 10 जवानों को उधमपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है. आतंकियों के पास ऑटोमैटिक हथियार थे. हमले और एनकाउंटर को ध्यान में रखते हुए उधमपुर से चेन्नई के सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया है.