scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: डोडा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

सुरक्षाबलों की छापेमारी में 11 एके-47 राइफल, चार वायरलेस सेट्स, 518 एके-47 बुलेट, पांच एसएलआर मैगजीन, एक यूबीजीएल बैरल, एक चाइनीज पिस्टल और देसी कट्टा बरामद हुआ है.

Advertisement
X
सर्च ऑपरेशन में शामिल सेना के जवान (ANI)
सर्च ऑपरेशन में शामिल सेना के जवान (ANI)

Advertisement

जम्मू और कश्मीर के मंधान-डोडा इलाके में सेना के जवानों और पुलिस बल ने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. साथ ही भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. सोमवार को राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंधान के जंगलों में छापेमारी की थी. इस सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार और गोले-बारूद बरामद हुए. सुरक्षाबलों की छापेमारी में 11 एके-47 के राइफल्स, चार वायरलेस सेट्स, 518 एके-47 बुलेट, पांच एसएलआर मैगजीन, एक यूबीजीएल बैरल, एक चाइनीज पिस्टल और देसी कट्टा बरामद हुआ है.

उधर, राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सोमवार को एक भारतीय जवान शहीद हो गया. रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी के सुंदरबनी इलाके में छोटे हथियारों और मोर्टार से भारतीय रक्षा और नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाया. इसमें एक सिपाही घायल हो गया.

Advertisement

एक रक्षा सूत्र ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "सैनिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया." रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पहले पाकिस्तान सेना ने सोमवार तड़के सुंदरबनी क्षेत्र में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने माकूल जवाबी कार्रवाई की.

Advertisement
Advertisement