scorecardresearch
 

JK: कुलगाम में ग्रेनेड हमले की खबरों को पुलिस ने बताया निराधार, कहा- बदमाशों पर होगी कार्रवाई

कुलगाम जिले के काजीगुंड डाक बंगले के पास ग्रेनेड से हमले की खबरें आई थीं, जिसे कुलगाम जिला पुलिस ने निराधार बताया है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि ऐसी खबरों को फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुलगाम में नहीं हुआ कोई ग्रेनेड हमला
  • ग्रेनेड हमले की खबरें निराधार: पुलिस

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में कोई ग्रेनेड अटैक नहीं हुआ है. कुलगाम जिला पुलिस ने ऐसी खबरों को फर्जी और निराधार बताया है. जिला पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया है, "काजीगुंड में ग्रेनेड हमले की फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही हैं जो पूरी तरह से निराधार हैं. आम जनता से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. इसमें शामिल बदमाशों पर कार्रवाई की जाएगी."
 

Advertisement

बता दें कि ऐसी खबरें आईं थी कि कुलगाम जिले के काजीगुंड डाक बंगले के पास आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. हालांकि इसमें किसी के घायल होने सूचना नहीं है.

बता दें कि अलगाववादी नेता यासीन मलिक के टेरर फंडिंग में दोषी पाए जाने पर NIA की स्पेशल कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुना दी है. इसके बाद पाकिस्तान भी बौखला गया है. मलिक के सपोर्ट में पाकिस्तान खुलकर सामने आ गया है. इधर, यासीन मलिक को उम्र कैद की सजा मिलने के बाद कश्मीर में तैनात सभी सशस्त्र बलों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गईं हैं. साथ ही सेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.

मैसुमा में पुलिस-यासीन समर्थकों में झड़प

यासीन को सजा सुनाए जाने से पहले ही श्रीनगर के पास मैसुमा में यासीन मलिक के घर के पास मलिक समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प की खबरें सामने आई थीं. जिसमें पत्थरबाजी के बाद हालात सुरक्षाकर्मियों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

Advertisement

श्रीनगर में इंटरनेट सेवाएं बंद

इस घटना के बाद प्रशासन ने श्रीनगर में तत्काल प्रभाव से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं. पथराव की घटना के बाद शहर भी बंद हो गया था. यासीन मलिक को सजा दिए जाने के विरोध में लोग प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए.
इससे पहले पुलिस ने यासीन के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी. यहां ड्रोन से निगरानी की जा रही है. ये पथराव और प्रदर्शन यासीन मलिक के घर के बाहर किया जा रहा है. 
 

 

Advertisement
Advertisement