जम्मू-कश्मीर पुलिस की सतर्कता की वजह से राज्य में आतंकी हमला टल गया है.
राज्य पुलिस ने अनंतनाग जिले में तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों के पास से 2 एके 47 राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं.
अनंतनाग के एसएसपी रमेश जाला ने बताया, 'पुलिस ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के शक पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. संदिग्धों के पास से हथियार और विस्फोटक जब्त किए गए हैं.'